इस ‘पहल’ को सलाम,नवोदय की प्रवेश परीक्षा के लिए करायी तैयारी परीक्षा

[hit_count] अल्मोड़ा :- स्याल्दे में पहल संस्था की ओर से रविवार को नवोदय प्रवेश परीक्षा हेतु क्रैस कोर्स के तहत छात्र छात्राओं के स्तर सुधारने…

IMG 20190317 WA0117

[hit_count]

अल्मोड़ा :- स्याल्दे में पहल संस्था की ओर से रविवार को नवोदय प्रवेश परीक्षा हेतु क्रैस कोर्स के तहत छात्र छात्राओं के स्तर सुधारने हेतु एक परीक्षा का आयोजन राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोलना (देघाट) में किया। जिसमें 18 बच्चों ने दुर्गम क्षेत्रों से आ कर परीक्षा दी। यह परीक्षा हर वर्ष की जाती है जिसमें प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं को अपनी तैयारी के बारे में अपने स्तर का ज्ञान होता रहता है इस वर्ष यह दो बार आयोजित की गई। संस्था पहल ने निर्णय लिया कि अगली बार इस परीक्षा को साल में हर माह आयोजित किया जाएगा। परीक्षा के भूत को कम करने एवं मनोवैज्ञानिक दबाब कम करने की ओर भी यह कारगर साबित होगा तथा बच्चों का शैक्षिणक स्तर भी बढेगा ऐसी पहल को लेकर ” पहल” जारी रहेगी।
इस अवसर पर अनेक शिक्षक साथी अपने रविवार के अवकाश के बाबजूद बहुत ही तटस्थता व कर्मठता से कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने पहुंचे, जिनमें नारायण सिंह मेहरा, दीपचंद बलोदी, सुशील कुमार, श्रीमती शांति जुयाल , किशोर कुमार, शंकर सिंह बिष्ट, सुरेन्द्र भण्डारी एवं नवीन जोशी उपस्थित रहे। अनेक अभिभावक एवं बच्चों के भाई बहिन भी परीक्षा में योगदान देने पहुंचे। कार्यक्रम का समापन सभी बच्चों को उनके इस परीक्षा के अंक बता कर एवं उन्हें पठन पाठन सामग्री दे कर सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर बच्चों को परीक्षा हाल में होने वाली छोटी छोटी भूलों के बारे में भी गहनता से बताया गया। तथा प्रतियोगिता में आने वाले कठिन सवालों के बारे में सूक्ष्म रूप से भी जानकारी दी गई। आगामी 6 अप्रेल हेतु (ऩवोदय परीक्षा तिथि) सभी को अग्रिम बधाई दी गई, बच्चों के मनोबल बढाए रखने के लिए सभी शिक्षक साथियों ने पहल की ओर से सभी का आभार व्यक्त किया।

IMG 20190317 WA0129