Almora- जिला चिकित्सालय में हुई घटना पर चिकित्सा अधीक्षक से जवाब तलब

देहरादून। अल्मोड़ा जिला चिकित्सालय में हुई घटना पर प्रभारी सचिव स्वास्थ्य, डॉ आर राजेश कुमार ने संज्ञान लिया है और तीन दिन के भीतर चिकित्सा…

Uttarakhand- The letters of purchase of Dharamshalas disappeared from the City Magistrate's office

देहरादून। अल्मोड़ा जिला चिकित्सालय में हुई घटना पर प्रभारी सचिव स्वास्थ्य, डॉ आर राजेश कुमार ने संज्ञान लिया है और तीन दिन के भीतर चिकित्सा अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। प्रभारी सचिवने अल्मोड़ा के जिला चिकित्सालय में आपातकालीन कक्ष के चिकित्साधिकारी डॉ. उद्भव सिंह के द्वारा रात्रि में इलाज हेतु पहुंचे परिजनों के साथ अभद्रता तथा नशे में होने का मामला संज्ञान में लिया है। जिस पर प्रभारी सचिव ने डॉ कुसुम लता, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, जिला अस्पताल अल्मोड़ा से तत्काल स्पष्टीकरण मांगा है।

पूछा गया है कि उक्त घटना को दो दिन होने के पश्चात भी, उसके विरुद्ध क्या कार्यवाही की गई है। इसके लिए तीन दिवस के अंदर संपूर्ण घटना का पूर्ण स्पष्टीकरण शासन को देना होगा। प्रभारी सचिव ने बताया कि इस प्रकार की घटनाएं किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नही की जाएगी और इस प्रकार की घटनाओं में कठोर कार्यवाही की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग का प्रथम कर्तव्य है कि किसी भी स्थिति में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आए व्यक्तियों को प्रथम उपचार देना है और सरकार की सेवाओं से संतुष्ट करना है।