अच्छी खबर- विद्यार्थी कविता एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता में करें प्रतिभाग

देहरादून। अगर आप उत्तराखंड में अध्ययनरत विद्यार्थी हैं और कविता तथा निबंध लेखन में रुचि रखते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। उत्तराखण्ड भाषा…

Life Certificate

देहरादून। अगर आप उत्तराखंड में अध्ययनरत विद्यार्थी हैं और कविता तथा निबंध लेखन में रुचि रखते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। उत्तराखण्ड भाषा संस्थान, देहरादून द्वारा कविता एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत 14 सितंबर 2022 हिन्दी दिवस के अवसर पर निर्धारित पारितोषिक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। (प्रथम पुरस्कार 5000, द्वितीय पुरस्कार 4000, तृतीय पुरस्कार 3000, सांत्वना पुरस्कार -2000)

जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता को दो वर्गो में बांटा गया है। प्रथम वर्ग कक्षा- 06 से 08 तक के छात्रों के लिए है जिसमें विषय 1- ‘मैं नया कवि हूँ’ 2- ‘हमारे गाँव के आकाश में’ पर कविता लेखन किया जा सकता है। उक्त में से किसी एक विषय को आधार बनाकर 12 पंक्तियों की कविता लिखी जा सकती है।

वहीं द्वितीय वर्ग कक्षा 09 से 12 तक के लिए है जिसमें विधा- निबंध लेखन के अंतर्गत विषय 1- ‘राष्ट्रीय एकीकरण में हिन्दी का योगदान’ 2- ‘सुमित्रानंदन पंत का प्रकृति प्रेम’ है। उक्त में किसी भी एक विषय पर अधिकतम 500 शब्दों का स्वरचित निबंध लिखा जा सकता है।

प्रतिभागी द्वारा निम्नानुसार प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किया जाना आवश्यक है, जो विद्यालय के प्रधानाध्यापक/ प्रधानाचार्य द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित किया गया हो- “मैं.. ..प्रमाणित करता/करती हूँ कि यह कविता / निबंध, ..मेरे द्वारा लिखा / लिखी गई है, जो कि मौलिक है। मेरे विद्यालय का नाम.. है। मैं कक्षा……….का छात्र / छात्रा हैं। प्रतिभागी के पहचान पत्र (संलग्न) हस्ताक्षर

प्रतिहस्ताक्षरित प्रधानाध्यापक/ प्रधानाचार्य

उपर्युक्त प्रतियोगिताओं हेतु प्रविष्टियाँ निदेशक, उत्तराखण्ड भाषा संस्थान, 481/1/1, चन्द्रलोक कालोनी, निकट जी.एम.वी.एन. राजपुर रोड, देहरादून के कार्यालय में पंजीकृत डाक या संस्थान की ई.मेल आईडी [email protected] पर दिनांक 05 सितम्बर, 2022 सांय 05:00 तक भेजी जा सकती है।