Job- रोजगार की है तलाश तो यहां करें आवेदन

पिथौरागढ़। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कार्यालय जिला सेवायोजन अधिकारी, पिथौरागढ़ ने बताया है कि एच०सी०एल० ट्रेनिंग और स्टाफिंग…

images 33

पिथौरागढ़। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कार्यालय जिला सेवायोजन अधिकारी, पिथौरागढ़ ने बताया है कि एच०सी०एल० ट्रेनिंग और स्टाफिंग प्रा०लि० नोएडा द्वारा साफ्टवेयर इंजीनियर, डिजाईन इंजीनियर, टेक अनालिसिस्ट-डाटा इंजीनियर के 1000 पदों पर नियुक्ति होनी है।

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

बताया गया कि दिनांक 29.08.2022 को जिला सेवायोजन कार्यालय, पिथौरागढ़ में प्रातः 10.00 बजे से एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक बेरोजगार युवक तथा युवतियां जिनकी शैक्षिक योग्यता न्यूनतम 12वीं गणित विषय से 60 प्रतिशत अंको के साथ वर्ष 2020-21 तथा वर्ष 2021-22 में उत्तीर्ण, आयु 18 से 22 वर्ष हो प्रतिभाग कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपने साथ समस्त मूल शैक्षिक योग्यता सम्बन्धी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो, स्थाई एवं जाति प्रमाण पत्र (समस्त प्रमाण पत्रों की एक. एक छायाप्रति) लाना अनिवार्य है। समस्त अभ्यर्थियों को आवेदन करते समय स्मार्ट फोन लाना आवश्यक है।

बताया गया कि चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के दौरान रू0 10,000.00 प्रति माह तथा प्रशिक्षण उपरान्त रू0 1.70 लाख से 2.20 लाख वार्षिक मानदेय के साथ मेडिकल, फैमिली बीमा, नियमित स्वास्थ्य प्रशिक्षण आदि की सुविधा दी जायेगी। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी हेतु फोन नंबर- 7505659938, 7300736963 पर सम्पर्क किया जा सकता है।