पाटी में चार लीटर कच्ची शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

[hit_count]  चम्पावत(पाटी)। चम्पावत जिले में थाना पाटी की पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति से चार लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई है। लोक…

IMG 20190317 WA0010

[hit_count] 

champawat

चम्पावत(पाटी)। चम्पावत जिले में थाना पाटी की पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति से चार लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई है। लोक सभा चुनाव आदर्श आचार संहिता को मद्देनजर रखते हुवे पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार मादक पदार्थो की तस्करी के रोकथाम हेतू थाना पाटी की पुलिस टीम द्वारा रविवार को मटियानी बैंड के मुलाकोट से अभियुक्त भैरव दत्त को चार लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर किया गया। पुलिस का कहना है कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध आगे भी अभियान जारी रहेगा। अभियान चलाने वाली टीम में अनिल कुमार,हरीश सिंह,सुरेश बाबू शामिल थे।