कपड़े की दुकान से लाखों का माल उड़ाया, एक नेपाली व्यक्ति गिरफ्तार

पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय के कुमौड़ क्षेत्र में एक दुकान से 2 लाख से अधिक कीमत का माल चोरी कर लिया गया। पुलिस ने घटना के…

Goods worth lakhs stolen from the shop

पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय के कुमौड़ क्षेत्र में एक दुकान से 2 लाख से अधिक कीमत का माल चोरी कर लिया गया। पुलिस ने घटना के कुछ घंटों के भीतर मामले में नेपाल निवासी एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद किया है।


बीते मंगलवार को संदीप गिरी निवासी कुमौड़ ने कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी। बताया कि मंगलवार उन्होंने अपनी दुकान खोली तो सामान बिखरा हुआ था। दुकान से लगभग 2 लाख 80 हजार रूपये के रेडीमेड कपड़े आदि चोरी हो गए हैं।


पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक टीम गठित की, जिसने सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद सुरागकसी करते हुए कुछ घंटों के अन्दर मामले का खुलासा कर दिया। आरोपित विजय बोरा पुत्र मंगल बोरा निवासी हाट, थाना पुरचौड़ी, जिला बैतड़ी नेपाल और हाल निवासी धर्मशाला लाइन पिथौरागढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार उसके कब्जे से चोरी किए हुए सामान में से 2 बंडल गारमैन्ट्स माल बरामद किया गया है। आरोपित ने बताया कि वह उक्त दुकान के बगल वाले होटल में 3 साल से काम करता था। रात को मौका पाकर वह दुकान में घुस गया और घटना को अंजाम दिया।