Bageshwar- कपकोट में आयोजित हुई बीडीसी बैठक, विकास कार्यों पर हुई चर्चा

बागेश्वर। 23 अगस्त, 2022- जनपद के ब्लॉक सभागार कपकोट में बीडीसी बैठक ब्लॉक प्रमुख गोविन्द सिंह दानू की अध्यक्षता में आयोजित हुई। ब्लॉक प्रमुख ने…

IMG 20220823 205537

बागेश्वर। 23 अगस्त, 2022- जनपद के ब्लॉक सभागार कपकोट में बीडीसी बैठक ब्लॉक प्रमुख गोविन्द सिंह दानू की अध्यक्षता में आयोजित हुई। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि क्षेत्र पंचायत की बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गयी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए अधिकारी उनका समाधान करें। उन्होंने कहा जनप्रतिनिधि विभागीय अधिकारियों से समन्वय एवं संपर्क कर राज्य एवं भारत सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम छोर पर खडे व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अधिक से अधिक पौधारोपण एवं जल संरक्षण कार्य करने की अपील की। उन्होंने जनप्रतिनिधियों की मांग पर बीडीसी बैठकों में सक्षम अधिकारी उपस्थित रहने के भी निर्देष दियें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह ने कहा कि जनपद बागेश्वर में कृषि बाहुल्य क्षेत्र है, कृषि ही कास्तकरों की आय का मुख्य स्रोत है, इसलिए कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, सिंचाई, रेशम विभाग आपसी समन्वय बनाते हुए कार्ययोजना बनाकर कार्य करें, ताकि कास्तकारों को एक साथ सभी विभागीय योजनाओं को लाभ मिल सकें व उनकी आर्थिकी मजबूत हो सकें।

उन्होने जन प्रतिनिधियों की शिकायत पर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को ग्राम पंचायतों की खुली बैठक में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने व क्षेत्र में जन समस्यायें सुनने तथा उनके निराकरण करने तथा जो समस्यायें उनके स्तर की नहीं है उन्हें उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाना भी सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं आदि के संबंध में जनप्रतिनिधियों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने कृषि, उद्यान, पशुपालन, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई, सड़क आदि की समस्यायें उठाते हुए विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

जिला उद्यान अधिकारी ने क्षेत्र में उद्यान कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि कपकोट ब्लॉक में 262 कास्तकारों को पॉलीहाउस वितरित कियें गयें हैं, जबकि शामा के साथ ही कर्मी को भी सब्जी उत्पादन का हब बनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि उद्यान केंद्र में 200 किलो0 मटर बीज उपलब्ध है कोई भी कास्तकार बीज ले सकते हैं। उन्हांने कहा कि इस वर्ष कपकोट क्षेत्र में 05 एकड क्षेत्र में सेब लगाया जायेगा, वहीं मशरूम उत्पादन में अब 80 प्रतिशत व पॉलीहाउस में 90 प्रतिशत सब्सिडी कास्तकारो को दी जायेगी।

बैठक में श्रम, बाल विकास, स्वास्थ, आयुर्वेदिक, दुग्ध, पूर्ति, पीएमजीएसवाई, लोनिवि द्वारा विस्तृत जानकारियां दी गयी। बैठक में पूर्व कबीना मंत्री बलंवत सिंह भौर्याल, ज्येष्ठ प्रमुख हरीश मेहरा, कनिष्ठ प्रमुख रवीन्द्र गढिया, जिला पंचायत सदस्य हरीश ऐठानी, क्षेत्र पंचायत सदस्य चामू सिंह, भूपेष गढिया, कमला आर्या, हरीष चन्द्र, मनोज कुमार, ज्योति देवी, नंदा देवी, प्रधान महेश सिंह, पुष्पा देवी, विपिन चन्द्र मुन्नी देवी, गंगा देवी, हंसी देवी, बीना देवी,शशि शाही, कमला देवी, तारा सिंह सहित जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, उद्यान अधिकारी आरके सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 आर0 चन्द्रा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0एनएस टोलिया, पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह, तहसीलदार पूजा शर्मा, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, आयुर्वेदिक डॉ0 डी पटेल, लीड बैंक अधिकारी एनआर जौहरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, अधि0अभि0 जल संस्थान सीएस देवडी, विद्युत अफजाल सहित अनके जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।