टिकट वितरण से पूर्व सूत्रों की सूचनाएं, रावत, खंडूरी, प्रीतम, प्रदीप व पाल पर विश्वास जता सकती है कांग्रेस

Congeess Candidate ticket tay

[hit_count] 

डेस्क :- कांग्रेस सूत्रों से बड़ी खबर सामने आ रही है, सूत्रों से निकली जानकारी चर्चाएं आम हो गई हैं दिल्ली से जो सूचनाएं आ रही हैं उसके मुताबिक उत्तराखंड की लोकसभा 5 सीटों पर नाम तय दिए गए हैं हालांकि अभी भी औपचारिक घोषणा होना बाकी है इसलिए इस सूचना को आधीकारिक नहीं मान जा सकता है, सूत्रों के अनुसार नैनीताल से महेंद्र पाल,अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा,हरिद्वार से हरीश रावत,टिहरी से प्रीतम सिंह,पौड़ी से मनीष खंडूरी के नाम पर चर्चा चल रही है |