Uttarakhand- एसडीएम सदर और कांग्रेस पार्टी नेता के बीच गहराया विवाद, कांग्रेसी उपवास पर बैठे

देहरादून। शनिवार को तहसील पौड़ी में युवा कांग्रेस नेता और एसडीएम सदर के बीच हुआ विवाद बढ़ता जा रहा है। आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष…

IMG 20220822 204651

देहरादून। शनिवार को तहसील पौड़ी में युवा कांग्रेस नेता और एसडीएम सदर के बीच हुआ विवाद बढ़ता जा रहा है। आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा, पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख सहित अनेक नेताओं ने एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। बताते चलें कि तहसील पौड़ी परिसर में बीते शनिवार देर शाम अग्निवीर भर्ती को लेकर प्रमाणपत्र बनवाए जाने के संबंध में विवाद हो गया था।

आज सोमवार को पौड़ी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता नितिन बिष्ट के खिलाफ पौड़ी प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई के विरोध में देहरादून के गांधी पार्क में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। मामले में भाकपा माले के गढ़वाल सचिव ने भी एसडीएम के व्यवहार को आपत्तिजनक बताया है। वहीं भाजपा एसडीएम के बचाव में उतर गई है।