Almora- सामाजिक कार्यकर्ता की पहल पर जी0आई0सी0 स्कूल अल्मोड़ा को मिली 100 कुर्सियां, जल्द बनाएंगे स्मार्ट क्लास

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला की पहल पर जी0आई0सी0 स्कूल अल्मोड़ा के पूर्व छात्रों ने मिलकर स्कूल को 100 कुर्सियां प्रदान की है।…

IMG 20220820 WA0003

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला की पहल पर जी0आई0सी0 स्कूल अल्मोड़ा के पूर्व छात्रों ने मिलकर स्कूल को 100 कुर्सियां प्रदान की है। साथ ही किरौला ने अपने व्यक्तिगत संसाधनों से स्कूल में सीसीटीवी लगवाने और स्कूल की एक कक्षा को स्मार्ट क्लास के रूप में मॉडल क्लास बनाने की बात कही है।

यहां स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विनय किरौला ने कहा कि भारत मे लोकतंत्र वास्तव में तभी सफल हो सकता है जब समान शिक्षा व समान स्वास्थ्य आम आदमी की पहुँच में हो। कहा कि सरकार को शिक्षा के क्षेत्र में ऐसी नीति बनाने की आवश्कता है जिससे कि सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों से बेहतर शिक्षा दी जा सके।

कहा कि वह अपने व्यक्तिगत संसाधनों से विधार्थियों की सुरक्षा के लिए स्कूल में जल्द ही सीसीटीवी की व्यवस्था करेंगे और स्कूल की एक कक्षा को स्मार्ट क्लास के रूप में मॉडल क्लास बनाने में सहयोग करेंगे। विनय किरौला ने विद्यालय को कुर्सियां उपलब्ध करवाने में सहयोग देने के लिए वर्ष 2002 इंटरमीडिएट कर चुके पूर्व छात्रों को धन्यवाद आभार व्यक्त करते हुए आगे भी विद्यालय को मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित करने में सहयोग करने की अपील की।

उपरोक्त कार्यक्रम में विद्यालय के प्रिंसिपल नंदन बिष्ट, अभिवावक संघ के अध्यक्ष महेंद्र बिष्ट, राजन कनवाल, श्याम कनवाल, पंकज रौतेला, मयंक पंत, नितिन टम्टा, विनोद तिवारी समेत शिक्षक व अभिवावक उपस्थित थे।