Almora- जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर हवालबाग मे अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित

अल्मोड़ा। जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर हवालबाग में नव युवा मंगल दल द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कराये गए जिसमे विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। नव…

IMG 20220820 WA0001

अल्मोड़ा। जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर हवालबाग में नव युवा मंगल दल द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कराये गए जिसमे विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। नव युवा मंगल दल के अध्यक्ष ने बताया की यह सारी प्रतियोगिता बच्चो व युवाओं की प्रतिभाओ को उजागर करने के लिए आयोजित की गई है और भविष्य में भी मंगल दल की कोशिश रहेगी की प्रत्येक महीने इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन हो।

बताया गया कि पेंटिंग प्रतियोगिता में राशि बिष्ट ने प्रथम स्थान, तन्मय आर्या ने द्वितीय स्थान तथा प्राची साह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं क्विज़ प्रतियोगिता मे प्राची साह व साक्षी साह की टीम ने प्रथम स्थान तथा भूमिता नेगी व दिव्यानी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा कुर्सी दौड़, अंताक्षरी प्रतियोगिता तथा बिंगो प्रतियोगिता कराई गयी। इन प्रतियोगिताओं मे प्रथम व दितीय स्थान प्राप्त करने वाले दिशा नेगी, भूमिता नेगी, दिव्यानी, लवली तथा आकाश साह थे।

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान अमित साह, मंगल दल अध्यक्ष सूरज तड़ागी, कोषाध्यक्ष उज्ज्वल नेगी तथा अन्य सदस्य, लोकेश काला, योगेश नेगी, रवि बिष्ट व अन्य ग्रामवासी सम्मलित थे।