Breaking news- भारत के पहले 5 स्‍टार होटल को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी में केंद्र सरकार

दिल्ली। केंद्र सरकार ने भारत के पहले सरकारी 5 सितारा होटल, अशोक होटल को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी कर ली है। प्रस्ताव के…

Breaking news- Central government preparing to hand over India's first 5 star hotel to private hands

दिल्ली। केंद्र सरकार ने भारत के पहले सरकारी 5 सितारा होटल, अशोक होटल को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी कर ली है। प्रस्ताव के अनुसार, सरकार अशोक होटल को 60 वर्षों के लिए ऑपरेट-मेनटेन-डेवलप (OMD) मॉडल के तहत पट्टे पर देगी, साथ ही होटल की अतिरिक्‍त 6.3 एकड़ जमीन को व्‍यावसायिक उद्देश्‍यों के लिए बेचा जाएगा। वर्तमान में अशोक होटल का मालिकाना हक सरकारी कंपनी आईटीडीसी (ITDC) के पास है।

जानकारी के अनुसार भारत में यूनेस्‍को सम्‍मलेन के लिए 1960 के दशक में इस होटल का निर्माण पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के समय करवाया गया था जोकि 11 एकड़ में फैला है। देश के पहले फाइव स्टार सरकारी होटल में 550 कमरे, करीब दो लाख वर्ग फुट रिटेल एंड ऑफिस स्पेस, 30,000 वर्ग फुट बैंक्वेंट और कॉन्फ्रेंस फैसिलिटीज तथा 25,000 वर्ग फुट में फैले आठ रेस्तरां शामिल हैं।