Uttarakhand- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत महंगाई पर चर्चा के लिए आयोजित कर रहे हैं चौपाल, फेसबुक में सांझा की यह बात

देहरादून। आज देश की जनता महंगाई से प्रभावित हैं। इसी को देखते हुए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता…

Uttarakhand- Former Chief Minister Harish Rawat is organizing a chaupal to discuss inflation

देहरादून। आज देश की जनता महंगाई से प्रभावित हैं। इसी को देखते हुए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत महंगाई पर तर्कपूर्ण चर्चा के लिए चौपाल आयोजित कर रहे हैं। उन्होंने फेसबुक में यह बात सांझा की है।

उन्होंने लिखा है कि- ‘महंगाई, बेरोजगारी पर चौपाल, वाह कांग्रेस। कल दिनांक-20 अगस्त को मैं भी भगत सिंह चौक हरिद्वार से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक बेरोजगारी के विरोध में पदयात्रा और वहीं महंगाई पर चौपाल लगाऊंगा और रविवार के दिन (21 अगस्त, 2022 ) 4 बजे मैं, राजधानी लोगों के साथ कांग्रेस भवन देहरादून में मुंगरी के साथ महंगाई पर चौपाल लगाऊंगा। यदि बारिश हुई तो अंदर हॉल में चौपाल लगेगी।

इसमें तीन सेक्शन प्रतियोगी भागीदारों के होंगे, एक छात्र, एक महिला और एक विशेषज्ञ अर्थशास्त्री, उनके लिए कुछ अलग-अलग पुस्तकें उपहार स्वरूप रखी जाएंगी और एक जूरी भी बनाई जाएगी कुछ प्रतिष्ठित लोगों की जो पुरस्कार विजेता का चयन करेगी। महंगाई पर तर्कपूर्ण चर्चा के लिए आइए 4 बजे कांग्रेस भवन देहरादून में मुंगरी के साथ महंगाई पर चर्चा।’