राजस्थान में मासूम की मौतः उत्तराखंड बाल्मीकि कल्याण कारी महासभा ने की राजस्थान सरकार को बर्खास्त करने की मांग

Innocent death in Rajasthan: Uttarakhand Valmiki Kalyan Kari Mahasabha demands dismissal of Rajasthan government राजस्थान में जातिगत भेदभाव के चलते शिक्षक की मारपीट के बाद…

Innocent death in Rajasthan

Innocent death in Rajasthan: Uttarakhand Valmiki Kalyan Kari Mahasabha demands dismissal of Rajasthan government

राजस्थान में जातिगत भेदभाव के चलते शिक्षक की मारपीट के बाद हुई मासूम छात्र की मौत मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में अल्मोड़ा में उत्तराखंड बाल्मीकि कल्याणकारी महासभा ने धारानौला स्थित पंवार मार्केट में शोक सभा की। शोकसभा के बाद संगठन ने वंचित तबके के साथ हो रहे भेदभाव और अत्याचार पर गहरी नाराजगी जताते हुए नारेबाजी की और राजस्थान सरकार को अबिलंब बर्खास्त कर वहां राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।

अल्मोड़ा,19 अगस्त 2022- राजस्थान में जातिगत भेदभाव के चलते शिक्षक की मारपीट के बाद हुई मासूम छात्र की मौत मामले ने तूल पकड़ लिया है।

इस मामले में अल्मोड़ा में उत्तराखंड बाल्मीकि कल्याणकारी महासभा ने धारानौला स्थित पंवार मार्केट में शोक सभा की।

Innocent death in Rajasthan
Innocent death in Rajasthan

शोकसभा के बाद संगठन ने वंचित तबके के साथ हो रहे भेदभाव और अत्याचार पर गहरी नाराजगी जताते हुए नारेबाजी की और राजस्थान सरकार को अबिलंब बर्खास्त कर वहां राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।


वक्ताओं ने कहा कि पूरे देश में वंचितों और दलित तबके के साथ लगातार अत्याचार की घटनाएं हो रही हैं।

राजस्थान में भी इस प्रकार की घटनाएं काफी हो रही हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिए जाने और दोषी शिक्षक को फांसी की सजा की मांग उठाई। कहा कि जातिगत भेदभाव के शिक्षार छात्र की बेरहमी से पिटाई की गई जिस कारण उसकी जान चली गई।


शोक सभा और प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया। इस मौके पर अध्यक्ष एके सिंकंदर पंवार, यशवंत, रामदास, ज्वाला, आकाश, राज,जसवंत, अनिल, दीपमाला, विशाल, सुशील, राजीव, हरिप्रसाद, फूलचन्द्र सहित अनेक लोग मौजूद थे।