Breaking news- उत्तराखंड में ब्लाक प्रमुखों को वाहनों के लिए मिलेंगे 10,000 रुपए प्रतिमाह , आदेश जारी

देहरादून। उत्तराखंड के 95 ब्लाक प्रमुखों को वाहनों में तेल के लिए प्रतिमाह 10,000 रुपए दिए जाएंगे। इससे संबंधित आदेश सचिव पंचायतीराज उत्तराखंड ने जारी…

Uttarakhnad govt to give 40,000 rupees to these students

देहरादून। उत्तराखंड के 95 ब्लाक प्रमुखों को वाहनों में तेल के लिए प्रतिमाह 10,000 रुपए दिए जाएंगे। इससे संबंधित आदेश सचिव पंचायतीराज उत्तराखंड ने जारी कर दिया है।

जानकारी के अनुसार ब्लाक प्रमुख संगठन की मांग को पंचायतीराज विभाग ने आखिरकार मान लिया है। सभी जिला पंचायत राज अधिकारियों को भेजे आदेश में कहा गया है कि, सभी प्रमुखों को स्थलीय निरीक्षण हेतु प्रयोग वाहन का व्यायभार 100 लीटर प्रतिमाह अथवा 10,000 रुपए प्रति माह, इनसे जो भी कम हो, वह 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत क्षेत्र पंचायतों को मूल अनुदान में अनुमत तकनीकी और प्रशासनिक व्यय हेतु अनुमन्य धनराशि से करना सुनिश्चित करें।