Almora- जन्माष्टमी पर कृष्णमय हुए अल्मोड़ा के तीनों शिशु विद्या मंदिर विद्यालय

अल्मोड़ा। जनपद के अनेक विद्यालयों में कृष्ण जन्माष्टमी पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। वही शहर के तीनों शिशु विद्या मंदिर विद्यालयों में नन्हे मुन्ने शिशु…

IMG 20220818 071604

अल्मोड़ा। जनपद के अनेक विद्यालयों में कृष्ण जन्माष्टमी पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। वही शहर के तीनों शिशु विद्या मंदिर विद्यालयों में नन्हे मुन्ने शिशु कान्हा और राधा का वेश धरकर विद्यालय आये। शिशुओं ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। बताया गया कि शिशु विद्या मंदिर विद्यालय छात्रों के समुचित विकास के प्रयास के साथ ही भारतीय संस्कृति को आगे लाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं।

अल्मोड़ा शहर के शिशु मंदिर जीवनधाम में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम बहुत धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित और पुष्पार्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता नमिता भाकुनी ने शिशुओं को कृष्ण जन्माष्टमी के बारे में विस्तृत जानकारी दी और छात्रों शिक्षकों के आपसी तालमेल को छात्रों के विकास के लिए आवश्यक बताया।

वही सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नृसिंहबाडी अल्मोड़ा में भी जन्माष्टमी पर्व पर कार्यक्रम आयोजित किए गया। प्रधानाचार्य मदन मोहन काण्डपाल ने विद्यालय में छात्र छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमो को सराहा। बताया कि पढ़ाई के साथ इस तरह के आयोजन छात्रों में रचनात्मकता का विकास करते हैं। उन्होंने सभी शिक्षकों के प्रयास की भी सराहना की। कार्यक्रम के दौरान विधालय में शिक्षक, अभिभावक, छात्र आदि उपस्थित थे।

सरस्वती शिशु मंदिर शिवाजीनगर अल्मोड़ा में भी जन्माष्टमी पर्व पर कार्यक्रम आयोजित किए गया। प्रधानाचार्य गिरिजा किशोर पाठक ने इस प्रकार के आयोजनों को छात्रों के हित में आवश्यक बताया एवं शिक्षकों ने छात्रों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमो को सराहा।