अल्मोड़ा: राधा -कृष्ण के रंग में रंगी सांस्कृतिक नगरी, मां नन्दा सर्वदलीय समिति के जन्माष्टमी समारोह में उमड़ी भीड़

Almora: Cultural city in the colors of Radha-Krishna अल्मोड़ा नन्दादेवी परिसर में महिला संस्था द्वारा दो दिनों तक श्रीकृष्ण की झांकियां सहित रंगारंग कार्यक्रमों का…

Screenshot 2022 0817 195335

Almora: Cultural city in the colors of Radha-Krishna

अल्मोड़ा नन्दादेवी परिसर में महिला संस्था द्वारा दो दिनों तक श्रीकृष्ण की झांकियां सहित रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन डांडिया नृत्य सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, यहां कार्यक्रम को देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुचे हुऐ हैं।

अल्मोड़ा, 17 अगस्त 2022- अल्मोड़ा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूम-धाम से मनाया जा रहा है, जन्माष्टमी से पूर्व ही सांस्कृतिक नगरी ब्रज के माहौल में रंग गई हैं।

Almora: Cultural city in the colors of Radha-Krishna
Almora: Cultural city in the colors of Radha-Krishna


अल्मोड़ा नन्दादेवी परिसर में महिला संस्था द्वारा दो दिनों तक श्रीकृष्ण की झांकियां सहित रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

पहले दिन डांडिया नृत्य सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, यहां कार्यक्रम को देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुचे हुऐ हैं।

Almora Janmashtmi – राधा कृष्ण के रंग में रंगी सांस्कृतिक नगरी

See video here

माँ नन्दा सर्वदलीय महिला समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय जन्माष्टमी समारोह के प्रथम दिवस मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक मनोज तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिये।


मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी ने जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर सभी को शुभकामनाएँ देते हुए संस्था द्वारा आयोजित समारोह के लिए संस्था के सदस्यों को बधाईयाँ देते हुए कहा कि अल्मोड़ा नगर सांस्‍कृतिक धरोहरों और धार्मिक कार्यक्रमों को संजोने का क्षेत्र हैं।

ऐसे कार्यक्रमों से नगर के बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बड़ा मंच मिलता हैं ऒर धार्मिक आयोजन के प्रति श्रद्वाभाव भी मजबूत होता हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने की।


कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शिक्षिका अंजली शर्मा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भूपेन्द्र भोज, संयोजक , जन अधिकार मंच त्रिलोचन जोशी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष पूरन रौतेला, नन्दा देवी मन्दिर कमेटी अध्यक्ष मनोज वर्मा, आनन्द बगडवाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष शोभा जोशी, कैलाश गुरूरानी, सभासद अमित साह मोनू , अध्यक्ष रेडक्रास सोसाइटी मनोज सनवाल आदि उपस्थित थे।

संस्था की अध्यक्ष मीना भैसॊडा़, पूर्व सभासद निर्मला जोशी, समिति उपाध्यक्ष भगवती बिष्ट, सुधा पन्त, लक्की वर्मा, गीता पाण्डेय, दीपा भण्डारी, गंगा पाण्डेय, राधा राजपूत, प्रेमा बिष्ट, माया वर्मा, मोहिनी शर्मा, मोहिनी कनवाल, विमला बोरा, हरिता नेगी, गीता बिष्ट, गीता आर्या आदि व्यवस्था में जुटे रहे ।

Almora: Cultural city in the colors of Radha-Krishna
Almora: Cultural city in the colors of Radha-Krishna


संस्था द्वारा मुख्य अतिथि एंव अतिथिगणों को प्रतीक चिन्ह ऒर कृष्ण पट्टिका से सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन समिति सचिव गीता महरा ने किया।


कार्यक्रम में एकल नृत्य सहित डांडिया ऒर गरबा नृत्य का भी मनमोहक प्रस्तुति दी गयी।जिसे देख लोग मंत्र मुग्ध हो गए। कल यानि गुरुवार को नगर में राधा कृष्ण की भव्य झांकी निकाली जाएगी। सचिव गीता महरा ने अधिक से अधिक लोगों से कार्यक्रम में पहुंच इसे सफल बनाने की अपील की है।