Bageshwar- जनपद की नदियां स्वच्छ, प्रदूषण मुक्त एवं सदानीर रखने के लिए चलेगा जागरूकता अभियान

बागेश्वर। 17 अगस्त, 2022- जनपद की नदियां स्वच्छ, प्रदूषण मुक्त एवं सदानीर रहें इसके लिए नमामि गंगे योजना के तहत आगामी माह 17-18 सिंतबर को…

news

बागेश्वर। 17 अगस्त, 2022- जनपद की नदियां स्वच्छ, प्रदूषण मुक्त एवं सदानीर रहें इसके लिए नमामि गंगे योजना के तहत आगामी माह 17-18 सिंतबर को जनपद में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयेजित कियें जायेंगे। नमामि गंगे जिला समिति की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी रीना जोशी ने व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियां को दियें।

बैठक में तय किया गया कि गंगा स्वच्छता व जागरूकता हेतु मैराथन, गंगा आरती, योगा, प्रभातफेरी बागेश्वर में आयोजित होगी तथा बैजनाथ में गंगा आरती के साथ ही एम्फी थिएटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़-नाटक, भजन संध्या के साथ ही फूड फेस्टिवल, हाट बाजार, स्वंय सहायता समूह स्टॉल प्रदर्शनी लगायी जायेंगी जबकि गंगा स्वच्छता कार्यक्रम व स्कूलां में क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि कैंचमेंट एरिया में पौधारोपण के साथ ही नदी किनारे अतिक्रमण व गंदगी प्रवाह रोकना अति आवश्यक हैं, इसलिए नदी किनारे बसे शहरों, ग्रामों में जन जागरूकता आवश्यक है। जिलाधिकारी ने नमामि गंगे के अंतर्गत नदी किनारे एवं उनके कैंचमेंट एरिया में सदाबहार चौडी पत्ती प्रजाति के पौधारोपण करने के निर्देश दियें, ताकि नदियां सदानीर बनी रहें। उन्होंने जिला विकास अधिकारी व अधि0अधि0 नगर निकाय को आजीविका संवर्द्धन हेतु बैजनाथ में स्थानीय उत्पादों एवं स्वंय सहायता समूहों द्वारा उत्पादित उत्पादों का हाट बाजार लगाने के भी निर्देश दियें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, अधि0अभि0 लोनिवि संजय पांडे, जल संस्थान सीएस देवडी, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या, अध्यक्ष होटल एसोसिएशन बब्लू नेगी, राजेन्द्र परिहार आदि मौजूद थें।