पेड़ से टकराई बाईक, पुत्र की मौत मां घायल

Accident in Ramnagar

 [hit_count]

रामनगर: बाइक के पेड़ से टकराने से एक 40 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि साथ में बैठी उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे रामनगर अस्पताल लाने के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
ढेला निवासी हरीश नेगी (40) पुत्र गोविंद सिंह अपनी मां लछिमा देवी को रामनगर के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए लाया था। यहां से वापसी के दौरान दोनों बाइक पर सवार होकर वापस घर जा रहे थे। इसी बीच बबलिया नाले के पास अचानक उनकी बाइक पेड़ से जा टकराई। जिससे हरीश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि मां लछिमा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों को 108 की मदद से अस्पताल लाया गया। जहां से लछिमा देवी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।