Nainital- भव्य होगा नंदा देवी महोत्सव 2022

नैनीताल। श्री राम सेवक सभा नैनीताल द्वारा आयोजित होने वाले श्री नंदा देवी महोत्सव का आयोजन इस वर्ष 1 सितंबर से 7 सितंबर 2022 तक…

IMG 20220816 WA0007

नैनीताल। श्री राम सेवक सभा नैनीताल द्वारा आयोजित होने वाले श्री नंदा देवी महोत्सव का आयोजन इस वर्ष 1 सितंबर से 7 सितंबर 2022 तक किया जा रहा है। आज मेला आयोजन को लेकर एक आवश्यक बैठक हुई जिसमें मेले के लिए तैयारियो को अंतिम रूप दिया गया।

बताया गया कि सभा के दल जिसमें अध्यक्ष मनोज साह, बिमल चौधरी, भुवन बिष्ट, गोधन सिंह ने भालयुति गांव में कदली चयन हेतु पूजन किया तथा कदली को अभिमंत्रित किया।1 सितंबर को शमहोत्सव के उद्घाटन के बाद कदली दल जेयोलिकोट के भालयूति गांव कदली लेने जायेंगे तथा 2 सितंबर को कदली के आगमन पर कदली का नैनीताल नगर भ्रमण होगा फिर कदली से नंदा सुनंदा की मूर्ति निर्माण किया जाएगा।

बताया गया कि इस वर्ष श्री नारायण सिंह कार्की के क्षेत्र से कदली लाया जायेगा। कदली पूजन पर ग्राम प्रधान लता साह, मंजू कांडपाल, दीपा रावत, हेमा, खस्ती जोशी, नीलम, नरेंद्र, दीपक बरगली, हेमा बरगली, नंदन बोरा, कुंदन, मोहन बोरा, भुवनेश्वर, श्याम बरगाली, आनंद रावत आदि शामिल रहे ।