ब्रेकिंग- पुलिस ने मण्डप में पहुंच कर नाबालिग की शादी रुकवाई

पिथौरागढ़। जनपद पुलिस की एएचटीयू/ऑपरेशन मुक्ति टीम ने एक नाबालिग की हो रही शादी मण्डप में पहुंचकर रुकवा दी। मंगलवार को जनपद पिथौरागढ़ पुलिस को…

IMG 20220816 WA0006

पिथौरागढ़। जनपद पुलिस की एएचटीयू/ऑपरेशन मुक्ति टीम ने एक नाबालिग की हो रही शादी मण्डप में पहुंचकर रुकवा दी। मंगलवार को जनपद पिथौरागढ़ पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम तोली में एक नाबालिग की शादी कराई जा रही है । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट/ ऑपरेशन मुक्ति प्रभात कुमार के नेतृत्व में टीम जिसमें चाइल्ड हेल्प लाइन के सदस्य भी शामिल थे, तोली पहुँची। जहां कमल राम के घर के आंगन में मण्डप लगा हुआ था और दुल्हा-दुल्हन शादी करने को लेकर तैयार थे।

जानकारी करने पर मालूम हुआ कि कमल राम अपने लड़के मनीष की शादी करा रहा है, जो बालिग था, परन्तु लड़की की आधार कार्ड के हिसाब से उम्र 16 वर्ष है । लड़के के पिता ने बताया कि कुछ दिन पूर्व हम लड़की को इसके मां बाप की मर्जी से शादी करने के लिये गणकोट से यहां लाये थे, और आज इनकी शादी करा रहे हैं। इस पर ऑपरेशन मुक्ति टीम ने शादी को रूकवाया और लड़की को आवश्यक कार्यवाही के लिए चाइल्ड हेल्प लाइन टीम के सुपुर्द किया। पुलिस के अनुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।