सीमांत क्षेत्र से आने वाले सुन्दर धामी सीडीएस में चयनित

पिथौरागढ़। जेबी मैमोरियल मानस एकेडमी, पिथौरागढ़ के पूर्व छात्र सुन्दर सिंह धामी का चपन भारतीय सेना में सीडीएस के लिए हुआ है, जिससे मानस परिवार…

IMG 20220816 WA0005

पिथौरागढ़। जेबी मैमोरियल मानस एकेडमी, पिथौरागढ़ के पूर्व छात्र सुन्दर सिंह धामी का चपन भारतीय सेना में सीडीएस के लिए हुआ है, जिससे मानस परिवार में खुशी की लहर है। सुंदर धामी ने प्राथमिक से सीनियर सेकेन्डरी तक की शिक्षा मानस एकेडमी से प्राप्त की है। विद्यालय प्रशासन के अनुसार वह प्रारम्भ से ही मेधावी छात्र रहे और विभिन्न पाठ्य सहगामी क्रिया कलापों में भाग लेते रहे।

उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ अशोक कुमार पन्त तथा प्रबंधक कंचनलता पन्त ने इस पर खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि उनके पिथौरागढ़ आगमन पर विद्यालय में उन्हें सम्मानित किया जाएगा। विद्यालय की अकादमिक निदेशक मीनू भट्ट, वित्त निदेशक देवाशीष पन्त, प्रधानाचार्य सुनीता रावत, बेला, प्रशासनिक अधिकारी गजेन्द्र बोहरा, लक्ष्मी चौहान, प्रकाश चन्द्र समस्त अध्यापक और स्टाफ ने भी सुंदर धामी को शुभकामनाएं दी हैं।