Almora- राजकीय महाविद्यालय भतरोंजखान में आयोजित हुआ नशामुक्त हस्ताक्षर अभियान

अल्मोड़ा। राजकीय महाविद्यालय भतरोंजखान में आज 75वे स्वतंत्रता दिवस समारोह का शुभारंभ प्राचार्य प्रो सीमा श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण द्वारा किया। इसके बाद आजादी का अमृत…

IMG 20220815 WA0006

अल्मोड़ा। राजकीय महाविद्यालय भतरोंजखान में आज 75वे स्वतंत्रता दिवस समारोह का शुभारंभ प्राचार्य प्रो सीमा श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण द्वारा किया। इसके बाद आजादी का अमृत महोत्सव, कार्यक्रम अधिकारी डॉ केतकी तारा कुमैय्यां ने अपने वक्तव्य में सभी को 15 अगस्त की शुभकामनाएं प्रेषित की तथा उच्च शिक्षा निदेशक प्रो संदीप कुमार शर्मा द्वारा महाविद्यालय हेतु प्रेषित शुभकामना संदेश पढ़ा, जिसमे निदेशक ने समस्त प्राचार्यों, प्राध्यापको, विद्यार्थियों एवम शिक्षेणात्तर कर्मचारियों को उच्च शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए प्रोत्साहित किया था।

प्राचार्य प्रो. सीमा श्रीवास्तव ने शुभकामना संदेश देते हुए सभी को अपने कर्तव्य पालन का दायित्व बोध कराया। इसी के साथ उन्होंने नशा विरोधी हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षर करते हुए अभियान का शुभारंभ किया। नशामुक्त देवभूमि हस्ताक्षर अभियान में अल्मोड़ा ,नोडल अधिकारी एसएसपी प्रदीप कुमार राय को समर्थन देते हुए क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक पूरन करगेती, दिनेश जोशी, इंस्पेक्टर संजय पाठक ने हस्ताक्षर कर एवं वक्तव्य देकर युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की।


इस दौरान प्राचार्य प्रो सीमा, मुख्य शास्ता डॉ शैलेंद्र सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डॉ केतकी तारा कुमैय्यां, डॉ रविन्द्र, डॉ पूनम, डॉ रूपा , कार्यालय स्टाफ शुभम, भूपेंद्र ,अरुण, रोहित,जगदीश,गिरीश ,दीवान , समेत कॉलेज विद्यार्थियो में शिवांश, सूर्यदेव, गिरीश ,दीपक, गौतम , हिमांशु , आनंद, विशाल,राहुल कोमल ,अंजू,अंजली ,सुनीता,सुनीता आर्य ,किरण पांडे ,बबीता,हेमा सहित क्षेत्रीय जनता भी मौजूद रही ।