जश्ने आजादी का जोश: रानीखेत में मुस्लिम समाज ने निकाली तिरंगा यात्रा

Celebration of freedom: Muslim society took out tricolor yatra in Ranikhet तिरंगा यात्रा का जश्न रानीखेत में भी खूब देखा गया। यहां आज़ादी के अमृत…

IMG 20220813 WA0012

Celebration of freedom: Muslim society took out tricolor yatra in Ranikhet

तिरंगा यात्रा का जश्न रानीखेत में भी खूब देखा गया। यहां आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत पर्यटक नगरी रानीखेत में मुस्लिम समाज द्वारा शनिवार को तिरंगा यात्रा निकाली। दोपहिया वाहन के माध्यम से निकाली गई।


रानीखेत, 13 अगस्त 2022- तिरंगा यात्रा का जश्न रानीखेत में भी खूब देखा गया।

यहां आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत पर्यटक नगरी रानीखेत में मुस्लिम समाज द्वारा शनिवार को तिरंगा यात्रा निकाली।

Celebration of freedom
जश्ने आजादी का जोश: रानीखेत में मुस्लिम समाज ने निकाली तिरंगा यात्रा

दोपहिया वाहन के माध्यम से निकाली गई।
तिरंगा यात्रा नगर के केओएमयू स्टेशन से शुरू होकर सदर बाज़ार,विजय चौक, ज़रूरी बाजार आदि स्थानों में भ्रमण उपरांत जय जवान- जय किसान पर पहुंच कर समाप्त हुई। इस दौरान नगर भारत माता की जय, वंदे मातरम आदि नारों से गुंजायमान रहा।


इस मौके पर मस्जिद सदर मो. इरफान , हबीब अहमद, मोहसिन खान, तस्लीम, मो. अफ़ज़ल, शौकत अली, मो. शाहनवाज़, गुड्डू खान, सोनू सिद्दीकी, अमन शेख़, शाकिर खान, मो. सफी, कामरान कुरैशी, नईम खान, मो दानिश, नावेद, सलमान, निसार, नजिस आदि लोग मौजूद थे।