Job- परिवहन निगम में ड्राइवरों और कंडक्टरों के पदों पर नियुक्ति के लिए ऐसे करे आवेदन

देहरादून। उत्तराखंड में नौकरी तलाश रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड परिवहन निगम में ड्राइवर के 233 और कंडक्टरों के 356 पदों…

images 33

देहरादून। उत्तराखंड में नौकरी तलाश रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड परिवहन निगम में ड्राइवर के 233 और कंडक्टरों के 356 पदों पर भर्तियां होनी है। परिवहन निगम आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से यह भर्तियां करेगा। इसके लिए रुड़की की एजेंसी एमकेएसएसएसएस को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जानकारी के अनुसार ड्राइवर पद के लिए शैक्षिक योग्यता कम से कम आठवीं पास, भारी वाहन चलाने का लाइसेंस, पर्वतीय क्षेत्रों के लिए हिल का लाइसेंस, आंखों का सर्टिफिकेट, मेडिकल सर्टिफिकेट, कार्डियोलॉजिस्ट, ईएनटी की अलग-अलग फिटनेस रिपोर्ट होनी चाहिए। यह सभी दस्तावेज वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे। ड्राइवर की अधिकतम आयु 42 वर्ष होगी।

कंडक्टर पद के लिए कम से कम 12वीं पास होनी आवश्यक है। साथ ही आरटीओ से कंडक्टर के लिए लाइसेंस होना भी जरूरी है। कंडक्टर की अधिकतम आयु 40 वर्ष होगी। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 अगस्त से 10 सितंबर 2022 तक आउटसोर्सिंग एजेंसी की वेबसाइट http://www.mkssssltd.com/ पर किया जा सकेगा।