अल्मोड़ा: बसगांव में आयोजित हुआ अखंड रामायण(Akhand Ramayana),भंडारे में सैकड़ों लोगों ने लिया प्रसाद

Almora: Akhand Ramayana organized in Basgaon बसगांव में बुधवार को अखंड रामायण पाठ(Akhand Ramayana) और भजन संध्या(Bhajan Sandhya) कार्यक्रम का आयोजन किया गया।बीते रोज पाठ…

IMG 20220811 WA0063

Almora: Akhand Ramayana organized in Basgaon

बसगांव में बुधवार को अखंड रामायण पाठ(Akhand Ramayana) और भजन संध्या(Bhajan Sandhya) कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बीते रोज पाठ के बाद भंडारे का आयोजन भी किया गया। जिसमें आस पास के कई गांवों के ग्रामीणों ने शिरकत की।

अल्मोड़ा, 12 अगस्त 2022- बसगांव में बुधवार को अखंड रामायण पाठ(Akhand Ramayana) और भजन संध्या(Bhajan Sandhya) कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Akhand Ramayana
बसगांव में बुधवार को अखंड रामायण पाठ(Akhand Ramayana) और भजन संध्या(Bhajan Sandhya) कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


बीते रोज पाठ के बाद भंडारे का आयोजन भी किया गया। जिसमें आस पास के कई गांवों के ग्रामीणों ने शिरकत की।

सामाजिक कार्यकर्ता केशव कांडपाल ने बताया कि रामायण पाठ (Akhand Ramayana)के दौरान ही भजन संध्या(Bhajan Sandhya) और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।

इस मौके पर ग्राम प्रधान बालादत्त कांडपाल, लीलाधर कांडपाल, ख्याली दत्त भट्ट, मोहन कांडपाल, हरीश कांडपाल , दिनेश जोशी सहित मटेला, कुज्याड़ी, दरमाड़, बसर , ढैली आदि गांवों से आए लोग मौजूद थे।