Uttarakhand- प्रदेश के पशुओं में लंपी बीमारी की दस्तक, अलर्ट जारी

देहरादून। उत्तराखंड में पशुओं में होने वाली अफ्रीकन स्वाइन फीवर के बाद अब लंपी बीमारी ने दस्तक दे दी है। वर्तमान में हरिद्वार जिला लंपी…

Uttarakhand- Knock of disease in the animals of the state, alert issued

देहरादून। उत्तराखंड में पशुओं में होने वाली अफ्रीकन स्वाइन फीवर के बाद अब लंपी बीमारी ने दस्तक दे दी है। वर्तमान में हरिद्वार जिला लंपी बीमारी से प्रभावित है, यहां अब तक 35 पशुओं की मौत हो चुकी है। इस बीमारी को लेकर अब सरकार ने प्रदेशभर में अलर्ट जारी कर दिया है।

बुधवार को पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने पशुपालन विभाग की बैठक आयोजित करते हुए जिलों के मुख्य पशु चिकित्साधिकारियों को रोकथाम व बचाव के लिए कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए।

पशुपालन निदेशक डॉ. प्रेम कुमार ने भी हरिद्वार जिले में रोग से प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया।

बताया गया कि हरिद्वार जिले में गाय व भैंस में लंपी बीमारी तेजी से फैल रही है। यहां अब तक 35 पशुओं की इस बीमारी से मौत हुई है जबकि 454 से अधिक पशुओं का इलाज किया गया है।