Almora- विवेकानन्द इण्टर कॉलेज अल्मोड़ा में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजित

अल्मोड़ा। 11 अगस्त 2022- विवेकानन्द इण्टर कॉलेज रानीधारा, अल्मोड़ा में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम में छात्र…

Amrit Festival of Independence celebrated in Almora- Vivekananda Inter College

अल्मोड़ा। 11 अगस्त 2022- विवेकानन्द इण्टर कॉलेज रानीधारा, अल्मोड़ा में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने भाषण, निबन्ध, चित्रकला, मेंहंदी, व ऐपण आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल ने कहा कि देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत उन्होंने विद्यालय परिसर में एन. सी . सी . कैडेट्स के साथ हर घर तिरंगा यात्रा का भी शुभारम्भ किया उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य देश के लोगों को अपने गौरवशाली इतिहास की जानकारी देना हैं।

इस दौरान विद्यालय में आजादी के 75वें पर्व को दिव्य व भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए छात्र छात्राओं द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रमों का भी अभ्यास किया जा रहा हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त विद्यालय परिवार का सहयोग किया।