Almora- इस विद्यालय में चीड़, रिंगाल और बीजों से बनायीं गयी इको फ्रेंडली राखियाँ

अल्मोड़ा। राज्य के सुदूरवर्ती विद्यालय कृषि विज्ञानं इंटर कॉलेज चनोली में रक्षाबंधन के उपलक्ष पर इको फ्रेंडली राखी मेकिंग प्रतियोगिता एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन…

IMG 20220811 102921

अल्मोड़ा। राज्य के सुदूरवर्ती विद्यालय कृषि विज्ञानं इंटर कॉलेज चनोली में रक्षाबंधन के उपलक्ष पर इको फ्रेंडली राखी मेकिंग प्रतियोगिता एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने अपने हाथों से एक से बढ़कर एक आकर्षक और रंग-बिरंगी सुंदर-सुंदर राखियों का निर्माण किया।राखी तैयार करने को लेकर बच्चों में खासा उत्साह नजर आया। बताया गया कि रक्षाबंधन पर इन्ही राखियो का उपयोग किया जाएगा।

इस दौरान राखी मेकिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों में गुंजन गुसांईं ने प्रथम स्थान, ओम बिष्ट ने द्वितीय स्थान , दीपिका गुसांईं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वही मेहंदी प्रतियोगिता में रचना ने प्रथम स्थान,सरोज ने द्वितीय स्थान तथा शिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

विद्यालय की प्रधानाचार्य भावना पाठक ने बताया गया कि इस बार इको फ्रेंडली राखी में मुख्यतः सीड राखी एवं चीड़ और स्थानीय फूल पत्तों से राखियाँ बनवायी गयी है। सीड राखी एक बार पहनने के बाद जहा भी मिट्टी में डाली जाएगी वहा पौधा उग जाएगा। इस प्रकार सभी को आपसी भाईचारा के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण का सन्देश भी दिया गया। चीड़ रिंगाल एवं स्थानीय फूल पत्तियों से बनायीं गयी राखियाँ बेहद सुन्दर एवं लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देती है।प्रधानाचार्य द्वारा सभी शिक्षकों, कार्मिको एवं छात्रों को राखी बांधी गयी और रक्षाबंधन पर्व के महत्वपूर्ण के बारे में बताया।

बताया कि राखी प्रतियोगिता के साथ साथ मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमे छात्राओं ने एक से बढ़कर एक मेहंदी डिज़ाइन बनाये गये। बताया कि इस प्रकार के आयोजन विद्यालय मे हमेशा कराये जाते है इनसे बच्चों में सहभागिता एवं सामूहिक भावना का विकास होता है तथा उनकी रचनात्मक एवं कल्पना शक्ति में अभिवृद्धि होती है।

बच्चों की इस प्रतिभा की शिक्षकों समेत अन्य लोगों ने जमकर सराहना।इस अवसर पर विद्यालय में भावना पाठक, भुवन जोशी, प्रकाश शर्मा, मोहन चंद्रा पंचोली, नरेंद्र बिष्ट, माया नेगी, आनंद सिंह बिष्ट, सौरव कुमार, कुलदीप मेहता, प्रताप रजवार एवं सुनील रावत आदि उपस्थित थे।