Almora- जन्माष्टमी पर्व पर श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब आयोजित कर रहा है प्रतियोगिताएं

अल्मोड़ा। आगामी जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब में 19 से 20 अगस्त तक जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रमों का आयोजन किया जा…

IMG 20220810 WA0002

अल्मोड़ा। आगामी जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब में 19 से 20 अगस्त तक जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इससे संबंधित एक बैठक में संस्था अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने कहा कि 19 व 20 अगस्त को शाम 7:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। वही दिन में मेहंदी प्रतियोगिता व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

बताया कि नृत्य प्रतियोगिता दो आयु वर्गों में आयोजित की जाएगी जिसमें 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए एक आयोजन वह 12 वर्ष से ऊपर के लिए दूसरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। बताया गया कि उक्त प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कारों के साथ सम्मानित करने की योजना है। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब में आकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और किसी कारणवश छूटे अभ्यर्थी दिनांक 18 अगस्त तक अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करवा सकते हैं। इसके लिए सोशल मीडिया में कुछ नंबर दिए गए जिस पर प्रतिभागी व्हाट्सएप के माध्यम से अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब में झांकियों का प्रदर्शन भी किया जाएगा जो दिनांक 18 अगस्त से आम जनता के लिए खुल जाएगा। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि अधिक से अधिक लोग आ कर इन कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता प्रदान करें और कार्यक्रम को भव्य बनाएं। कार्यक्रम संचालन के लिए श्री लक्ष्मी भंडार का क्लब द्वारा शीघ्र एक कमेटी का गठन किया जाएगा जो इस कार्यक्रम की संचालन करेगी। बैठक में संस्था के सचिव शरद शाह, संस्था के कोषाध्यक्ष ललित मोहन शाह, त्रिभुवन गिरी महाराज, विनीत बिष्ट, रोहित शाह, चंचल तिवारी, विजय चौहान, भरत गोस्वामी, सुबोध नयाल, सुबोध साह, धरनीधर पांडे, कंचन बिष्ट, धीरज शाह, मनोज शाह, विनोद थापा, चंदन आर्य, राजेंद्र बिष्ट, मनोज जोशी मामू, केसी भट्ट, अजय साह आदि लोग उपस्थित रहे।