बड़ी खबर— चर्चाओं को मिला धरातल, देहरादून में राहुल के मंच पर पहुंचे मनीष खंडूरी

देहारादून। भाजपा के दिग्गज नेता भुवन चंद्र खंडूरी के पुत्र मनीष के कांग्रेस में शामिल होने की सूचना को धरातलीय मोहर लग गई है। यहां…

manish
samarthak

देहारादून। भाजपा के दिग्गज नेता भुवन चंद्र खंडूरी के पुत्र मनीष के कांग्रेस में शामिल होने की सूचना को धरातलीय मोहर लग गई है। यहां राहुल गांधी की रैली में मनीष खंडूड़ी कांग्रेस के मंच पर पहुंचे। यहीं नही मंच पर पहुंचे राहुल ने मनीष को गले लगा लिया। कुल मिलाकर मनीष ने यह जता दिया कि वह अब कांग्रेस के सदस्य हो गए हैं। सुबह से ही लोगों को उत्सुकता थी कि क्या मनीष चर्चाओं पर विराम लगा कर कांग्रेस में शामिल होगें या उन्होंने अपना निर्णय बदल लिया है। राहुल गांधी के मंच पर पहुंचने से पहले ही मनीष मंच ​पर​ दिखे और उन्होंने लोगों का अभिवादन भी किया। यहीं नहीं राहुल ने भी मंच पर पहुंच कर मनीष को गले लगाया। राहुल की रैली को लेकर लोगों में भारी उत्साह दिख रहा है। कई समर्थक शरीर को रंग से पोत कर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे।

manish