Edible Oil Price Cut : आम जनता के लिए राहत की खबर, खाने का तेल होगा सस्ता, इतने रुपए को होगी कटौती

Edible Oil Price Cut : देशभर में आम लोग बढ़ती महंगाई से परेशान हैं भले ही सरकार दावे कर रही होगी महंगाई नहीं है लेकिन…

Due to the war with Ukraine-Russia, the general public got another big blow, the prices of these oils increased

Edible Oil Price Cut : देशभर में आम लोग बढ़ती महंगाई से परेशान हैं भले ही सरकार दावे कर रही होगी महंगाई नहीं है लेकिन कोई भी इंसान जब दुकान में कुछ सामान खरीदने जाता है तो उसे दाम देखकर अंदाजा आ ही जाता है की महंगाई है या नहीं। हालांकि अभी सरकार ने आम जनता को राहत देने के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है।

दरअसल इंडोनेशिया पाम तेल का सबसे बड़ा निर्यातक है और उसके द्वारा अब शिपमेंट पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाने का फैसला लिया गया है,जिससे सूरजमुखी और सोयाबीन तेल की आपूर्ति आसान हो जाएगी। जिससे कि पूरे विश्व में तेल की कीमतों ( Edible oil price ) में कमी आएगी और उसको देखते हुए ही अब केंद्र सरकार ने भी तेल कंपनियों को तेल के दाम कम ( Edible oil price cut ) करने के निर्देश दिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो खाद्य मंत्रालय के अनुसार खाद्य मंत्रालय के द्वारा वैश्विक कीमतों में गिरावट को देखते हुए खाना बनाने वाले तेल की कीमतों में कमी की संभावना को देखते हुए तेल निर्माता कंपनियों के साथ बैठक की गई थी और अब सरकार के द्वारा तेल कंपनियों को निर्देश दिए गए हैं कि अगले दो हफ्तों के भीतर तेल के दामों में गिरावट की जानी चाहिए और कम से कम ₹10 की कटौती करने की बात कही गई है।