Pithoragarh- हर घर तिरंगा अभियान के लिए व्यवसायी कर रहे जिला प्रशासन को सहयोग

पिथौरागढ़। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले में आगामी 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान संचालित होगा। इसके तहत निर्धन परिवारों…

IMG 20220804 WA0084

पिथौरागढ़। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले में आगामी 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान संचालित होगा। इसके तहत निर्धन परिवारों को उपहार स्वरूप राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा बांटे जाने को विभिन्न व्यवसायियों की ओर से जिला प्रासन को सहयोग दिया जा रहा है।

होटल मल्ल पैलेस के मालिक कृष्णा ने 25 हजार रूपये का चेक और होटल श्रेष्ठ के मालिक राम सिंह ने 10 हजार नकद राष्ट्रीय ध्वज खरीदने के लिए जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान को दिये हैं। वहीं लीड बैंक अधिकारी अमर सिंह ग्वाल ने 5 हजार राष्ट्रीय ध्वज जिलाधिकारी को प्रदान किए।

जिलाधिकारी ने अभियान में सहयोग के लिए धन्यवाद प्रकट किया गया। इस अवसर पर सीडीओ अनुराधा पाल, पीडी डीआरडीए आशीष पुनेठा, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र भट्ट, नोडल ध्वज व्यवस्था अतुल नैथानी, ललित शौर्य, मुख्य प्रासनिक अधिकारी विकास भवन मोहनलाल वर्मा आदि उपस्थित थे।