जीजीआईसी द्वाराहाट में संपन्न हुई क्विज़ व भाषण प्रतियोगिता

द्वाराहाट। राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज द्वाराहाट में सतत विकास लक्ष्य के अंतर्गत जिला अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग एवं विद्यालय के संयुक्त तत्त्वाधान में क्विज़ एवं…

Quiz and speech competition concluded at GGIC Dwarahat

द्वाराहाट। राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज द्वाराहाट में सतत विकास लक्ष्य के अंतर्गत जिला अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग एवं विद्यालय के संयुक्त तत्त्वाधान में क्विज़ एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 10, 11 एवं 12 की 70 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

विद्यालय स्तर पर चयनित 70 बालिकाओं ने क्विज़ एवं भाषण प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। क्विज़ प्रतियोगिता में मंजू आर्या., गीता बिष्ट व चाँदनी आर्या ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं भाषण प्रतियोगिता में भावना नेगी, चेतना आर्या व कुमकुम हर्बोला ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस कार्यक्रम में अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग के अधिकारी उदित वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी श्याम सिंह बिष्ट, डिग्री कॉलेज द्वाराहाट की प्रोफेसर उपासना शर्मा, विद्यालय की प्रधानाचार्या तनुजा जोशी इत्यादि ने अपने-अपने विचार रखे।

प्रतियोगिता में पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्राओं को बधाई देते हुए प्रधानाचार्या तनुजा पंत जोशी ने कहा कि विद्यालय की छात्राएं अपनी कठिन साधना से राष्ट्रीय स्तर तक प्रतिभाग कर चुकी हैं। उम्मीद है ये बालिकाएं भी बहुत आगे तक जाएंगी।

आयोजनकर्ता गोपाल मासीवाल एवं संतोष मासीवाल ने विद्यालय की शिक्षिकाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह छात्राओं को हर स्तर से आगे बढ़ा रही हैं। खंड शिक्षा अधिकारी श्याम सिंह बिष्ट ने कहा कि यह विद्यालय हर कार्य में पूरे ज़िले में एक प्रमुख स्थान रखता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में होने वाले नवाचारी कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यालय के बच्चे निरंतर आगे बढ़ रहे हैं।

कार्यक्रम में माया मेहरा, लता अधिकारी एवं आलिया सैफी ने सहयोग किया। कार्यक्रम में सोनिका नेगी, देवकी जोशी आदि शिक्षिकाएं उपस्थित रही।