घर से नाराज होकर भाग आया था किशोर, चार दिन बाद मिला पुलिस को

अल्मोड़ा। भतरौंजखान क्षेत्र में अ​केले घूम रहे एक किशोर को पुलिस ने उसके परिजनों के सुपुर्रद कर दिया है। किशोर 10 मार्च को अपने घर…

hpu
hpu

अल्मोड़ा। भतरौंजखान क्षेत्र में अ​केले घूम रहे एक किशोर को पुलिस ने उसके परिजनों के सुपुर्रद कर दिया है। किशोर 10 मार्च को अपने घर से भाग कर आया था। गुरूवार को भतरौजखान में नियुक्त एचपीयू के जीवन चन्द्र फुलेरा, भूपेश फर्स्वाण को दौराने गश्त में बम्बू ढ़ाबा के पास एक बच्चा काफी समय से अकेला घूमता पाया गया पूछ-ताछ पर ज्ञात हुआ कि वह 10 मार्च की सांयं से वह घर से नाराज होकर चला आया उसने अपना नाम करन खाती उम्र- 14 वर्ष पुत्र सुरेन्द्र सिंह खाती, निवासी-ग्राम- टाना, पो0- चमड़खान, तह0- रानीखेत, जिला अल्मोड़ा बताया तथा सीपीयू कर्मियों द्वारा बच्चे के पिता का पता लगा कर उन्हें थाने पर बुलाकर करन खाती को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। अपने बच्चे को सकुशल पाकर परिजनों ने राहत की सांस ली।