Almora- ग्राम विकास अधिकारी उमापति पांडेय और अभियंता सुब्रत राय को स्थानांतरण पर दी गई विदाई

पनुवानौला। विकासखण्ड धौलादेवी में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी संगठन के जिला महामंत्री उमापति पांडेय व अवर अभियंता लघु सिंचाई सुब्रत राय…

Almora- Village Development Officer Umapati Pandey was given farewell on transfer

पनुवानौला। विकासखण्ड धौलादेवी में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी संगठन के जिला महामंत्री उमापति पांडेय व अवर अभियंता लघु सिंचाई सुब्रत राय के स्थानांतरण पर आज धौलादेवी ब्लाक में विदाई दी गयी। इस दौरान उनके कार्य करने की शैली, कार्यकुशलता व व्यवहारिकता की सभी के द्वारा प्रसंशा की गई व उनके कार्यों को सराहा गया।

बताया गया कि उमापति पांडेय और सुब्रत राय का लोगों के प्रति व्यवहार व उनकी कार्यशैली के सभी लोग कायल है। पांडे अपने ऑफिस के कार्यो के अलावा भी सामाजिक कार्यो व हर किसी की मदद को हमेशा तत्पर रहते है। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य व सुखमय जीवन की कामना की। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी सुन्दर सिंह दरियाल, अकाउंटेंट चंद्रशेखर कांडपाल, किशन राम, सेवानिवृत्त विकास खंड अधिकारी उम्मेद सिंह गैड़ा, रियासत अली, ओमप्रकाश दयाल, रमेश कुमार, अरविंद पांगती, मुकेश पुनेठा, मृदुल भट्ट, त्रिभुवन भट्ट, आशीष कांडपाल, प्रताप सिंह गैड़ा, डी के जोशी,बसंत जोशी,दिनेश जोशी आदि मौजूद रहे।