अल्मोड़ा में रिलीज हुआ कुमाऊंनी गीत पहाड़ी बीट

पहाड़ी बीट नाम से कुमाऊंनी गाना यूट्यूब चैनल में रिलीज हो गया है। यूट्यूब चैनल ‘‘होई ‘‘ में 4500 से अधिक लोग इस गाने को…

Kumaoni song Pahari Beat released in Almora

पहाड़ी बीट नाम से कुमाऊंनी गाना यूट्यूब चैनल में रिलीज हो गया है। यूट्यूब चैनल ‘‘होई ‘‘ में 4500 से अधिक लोग इस गाने को देख चुके है।


होई चैनल का दावा है कि रिलीज़ होते ही यह गाना सोशल मीडिया में छा गया है। गीत के निर्देशक सिद्ध भोज ने बताया कि उत्तराखंड में रहने वाले लोगों के अलावा प्रवासी उत्तराखंडी भी इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैै। अच्छे डायरेक्शन और कांसेप्ट के अलावा डांस को भी भी बेहद पसंद किया जा रहा है।


^ पहाड़ी बीट मा ” गाने के निर्देशक सिद्ध भोज अल्मोड़ा निवासी है उन्होंने बताया कि इस गाने की पूरी टीम उत्तराखंड से ही है। मुख्य नायक गोविन्द सिंह बिष्ट,अमित वरलानी और विक्रम जय सिंह है । जबकि नायिका दीक्षा बडोनी है।कैमरे में मदन काका प्रोडक्शन राकेश राठौर, गौरव भट्ट है और गाने के प्रोडयूसर रोहित गुरुरानी है जबकि संगीत गौरव पांडेय ने दिया है।