Bageshwar: युवक ने सरयू (Saryu River)में लगाई छलांग

Bageshwar: The young man jumped in Saryu River बागेश्वर के बागनाथ मंदिर के समीप में स्थित पैदल पुल से एक युवक उफ़नती हुई सरयू नदी…

news

Bageshwar: The young man jumped in Saryu River

बागेश्वर के बागनाथ मंदिर के समीप में स्थित पैदल पुल से एक युवक उफ़नती हुई सरयू नदी (Saryu River)में जा कूदा।
पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है, युवक नदी में क्यों कूदा फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है।

बागेश्वर, 31 जुलाई 2022- बागेश्वर के बागनाथ मंदिर के समीप में स्थित पैदल पुल से एक युवक उफ़नती हुई सरयू नदी (Saryu River)में जा कूदा।


पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है, युवक नदी में क्यों कूदा फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है।


घटना रविवार सुबह की है, बागनाथ मंदिर के पास बने बागनाथ पैदल पुल से एक युवक ने उफ़नती हुई सरयू नदी (Saryu River)में कूद लगा दी ।

जल स्तर बढ़े होने के कारण वह बह गया सूचना के बाद कोतवाली जल पुलिस दमकल विभाग की टीम खोजबीन में लग गई है। युवक का नाम पवन निवासी निकट ट्रामा सेंटर बताया जा रहा है।


उसे नदी (Saryu River)में छलांग लगाते आसपास के लोगों ने देखा भी,लेकिन सरयू के उफान में किसी को भी जाने की हिम्मत नहीं आई।

लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना के बाद दमकल कर्मी, जल पुलिस उसे ढूढने में लग गए हैं। शुरुआती पूछताछ में युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है।