Bageshwar- जनता की पेयजल आपूर्ति सुचारू रहे: जिलाधिकारी

बागेश्वर। 30 जुलाई, 2022- जनपद कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के तहत संचालित कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी रीना जोशी ने जल जीवन…

Bageshwar- The district administration became alert regarding the increasing cases of Kovid infection

बागेश्वर। 30 जुलाई, 2022- जनपद कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के तहत संचालित कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी रीना जोशी ने जल जीवन मिशन के द्वितीय चरण के टैण्डर कराते हुए कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि कार्यो में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा सभी कार्य समय से पूर्ण कियें जाए, ताकि जनता को सुचारू पेयजल उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं की निविदा में किसी भी ठेकेदार द्वारा प्रतिभाग नहीं किया गया है तो उनके कार्यो हेतु तुरंत पुनः निविदायें आमंत्रित की जाए साथ ही जिनकी निविदा इत्यादि पूर्ण हो चुकी हैं उनमें वर्क आर्डर करना सुनिश्चित करने को कहा।

जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान प्रथम फेज के कार्यो की जानकारी लेते हुए भुगतान की भी जानकारी ली, तथा कहा जिन प्रथम फेज के कार्यो का भुगतान नहीं हुआ है उनका तुरंत भुगतान किया जाए। बैठक में नोडल अधिकारी/अधि0अभि0 पेयजल निगम वीके रवि ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत द्वितीय चरण में अनुमोदित प्राक्कलनों के सापेक्ष कार्य प्रारंभ की स्थिति के संबंध में बताया कि वर्तमान तक पेयजल निगम द्वारा 111 योजनओं की निविदा आमंत्रित की जा चुकी हैं, जिसमें 101 योजनाओं की निविदा प्राप्त हुई है। 10 योजनाओं पर किसी भी ठेकेदार द्वारा प्रतिभाग नहीं किया गया। 21 योजनाओं की निविदायें को अंतिम रूप देने की कार्यवाही गतिमान है तथा 20 योजनाओं की निविदायें पुनः आमंत्रित की गयी है।

बताया कि जल संस्थान ने वर्तमान तक 101 योजनाओं की निविदा आमंत्रित की जा चुकी है, जिसमें से 32 योजनाओं की निविदा प्राप्त हुई है। शेष 69 योजनाओं पर किसी भी ठेकेदार द्वारा प्रतिभाग नहीं किया गया।

जिस कारण निविदायें पुनः आमंत्रित करने की कार्यवाही गतिमान है, इसी तरह सिंचाई खंड कपकोट द्वारा पूर्व में 57 योजनाओं में निविदा आमंत्रित की गयी, जिसके सापेक्ष 23 योजनाओं में ही निविदा प्राप्त हुई व 01 योजना हेतु निविदा स्वीकृत की गयी, वर्तमान में खण्डीय स्तर से 55 योजनाओं की निविदा आमंत्रित की गयी है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, अधि0अभि0 जल संस्थान डीएस देवडी, सिंचाई मनमोहन बिष्ट सहित संबंधित विभागों के सहायक अभियंता मौजूद थे।