Almora- अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में कार्यरत ठेका कर्मियों ने अप्रैल 2022 से वेतन न मिलने पर प्राचार्य का किया घेराव

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में विभिन्न पदों में कार्यरत 120 ठेका कर्मचारियों ने अप्रैल 2022 से वर्तमान तक वेतन न मिलने पर आज मेडिकल कॉलेज…

Contract workers working in Almora Medical College besieged the principal

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में विभिन्न पदों में कार्यरत 120 ठेका कर्मचारियों ने अप्रैल 2022 से वर्तमान तक वेतन न मिलने पर आज मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य का घेराव कर वेतन देने की पुरज़ोर माँग की। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी अल्मोड़ा से भी वार्ता की गई।

बताया गया कि विगत 4 माह से वेतन न मिलने व अनेकों बार प्राचार्य से मिलने पर केवल कोरे आश्वासन मिलने पर आज मजबूर होकर कर्मचारियों ने प्राचार्य से वार्ता कर चिकित्सा-शिक्षा विभाग के DG व सचिव को पत्र लिखकर वेतन की माँग की है।
ठेका कर्मियों के समर्थन में धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के सयोंजक विनय किरौला भी शामिल हुए। उन्होंने ठेका कर्मियों के समर्थन में कहा कि कर्मचारियों को बिना वेतन के कार्य करवाना अन्याय है,शोषण है। उन्होंने प्राचार्य से मेडिकल चिकित्सा-शिक्षा के DG व सचिव से वार्ता कर तुरन्त कर्मियों के वेतन भुगतान की मांग की।

कर्मचारियों ने कहा कि यदि इस बार भी केवल कोरा आश्वासन दिया गया तो कर्मचारी मजबूरन अपनी मांगों को रखने के लिए राज्य स्तर में धरना देने को मजबूर हो जायेगे। वही जिलाधिकारी अल्मोड़ा से वार्ता होने पर जिलाधिकारी ने मौके पर ही शिक्षा-स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत के दूरभाष पर बात कर मंत्री के संज्ञान में ठेका कर्मियों के वेतन का मामला डाला गया। इस पर मंत्री ने विभागीय सचिव से बात की और बताया कि ठेका कर्मियों के वेतन के मिनट्स बन गए है,15 अगस्त तक सभी ठेका कर्मियों का वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा।

इस अस्वासन के बाद विनय किरौला ने सभी कर्मचारियों से काम पर लौटने की अपील करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होने से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ेगा, जो उचित नही है। इस दौरान अनेक कर्मचारी और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।