अंत्योदय राशन कार्ड धारक तीन सिलेंडर भर सकेंगे मुफ्त

वर्ष 2022-23 के लिए योजना, इस माह नहीं भराया तो जुलाई तक का एक सिलेंडर का कोटा स्वत: समाप्त पिथौरागढ़। अवगत कराया गया है कि…

Important news for customers who came to use LPG

वर्ष 2022-23 के लिए योजना, इस माह नहीं भराया तो जुलाई तक का एक सिलेंडर का कोटा स्वत: समाप्त

पिथौरागढ़। अवगत कराया गया है कि अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के तीन गैस सिलेंडर वर्ष 2022-23 में निःशुल्क रिफिल कराए जाएंगे। ये सिलेंडर अप्रैल 2022 से हर 4 माह के अंतराल में मार्च, 2023 तक निःशुल्क रिफिल कराए जाएंगे। जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य ने यह जानकारी दी।


उन्होंने बताया कि अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को प्रत्येक 4 माह में एक निःशुल्क रिफिल प्राप्त करने के लिए पहले गैस का पूरा मूल्य गैस एजेंसी में जमा कर सिलेंडर प्राप्त करना होगा। इसके बाद गैस की धनराशि सीधे उपभोक्ता के खाते में डीबीटी के जरिए हस्तांतरित की जाएगी। यदि उपभोक्ता 4 माह के अंदर सिलेंडर रिफिल नहीं करवाता है तो 4 माह में एक निःशुल्क रिफिल का कोटा स्वतः ही समाप्त हो जाएगा। जिन अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के पास अब तक गैस कनेक्शन नहीं है, उन्हें सर्वप्रथम नया गैस कनेक्शन प्राप्त करना होगा। इसके बाद ही उनको इस योजना में निःशुल्क सिलेंडर रिफिल का लाभ मिलेगा।


उन्होंने कहा कि जिन अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के नाम गैस कनेक्शन है, लेकिन उनका नाम उक्त मैपिंग सूची में सम्मिलित नहीं होने के कारण योजना का लाभ लेने में समस्या हो रही है, तो वह अपनी संबंधित गैस एजेंसी में राशन कार्ड, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और एलपीजी कनेक्शन के दस्तावेज जमा करवाकर मैपिंग के बाद इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी अंत्योदय राशन कार्ड धारक अपने से संबंधित गैस एजेंसी से संपर्क कर गैस सिलेंडर की पहली रिफिल जुलाई, 2022 की समाप्ति तक अनिवार्य रूप से प्राप्त कर लें।