Almora- नियमितीकरण की मांग को लेकर संविदा नर्सेज मुखर

अल्मोडा। नियमितीकरण की मांग को लेकर अस्पतालों में कार्यरत संविदा नर्सों ने मोर्चा खोला दिया है। बुधवार को अल्मोड़ा जिला अस्पताल और अल्मोड़ा बेस अस्पताल…

news

अल्मोडा। नियमितीकरण की मांग को लेकर अस्पतालों में कार्यरत संविदा नर्सों ने मोर्चा खोला दिया है।

बुधवार को अल्मोड़ा जिला अस्पताल और अल्मोड़ा बेस अस्पताल में संविदा नर्सों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर बांह में काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।

कहा कि जल्द ही मांग पूरी नहीं होने पर वह पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार को बाध्य होंगी। इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में नर्स ममता, उमा जोशी, लीना, ललिता, जया, सीमा, बबीता, लबू जोशी, गीता आर्या आदि शामिल रही।