Pithoragarh- मानस एकेडमी में आयोजित कार्यक्रम में छात्र और अभिभावकों सम्मानित

पिथौरागढ़। जेबी मैमोरियल मानस एकेडमी पिथौरागढ़ में बुधवार को सीबीएसई की कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और…

news

पिथौरागढ़। जेबी मैमोरियल मानस एकेडमी पिथौरागढ़ में बुधवार को सीबीएसई की कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया।

विद्यालय के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में सर्वप्रथम विद्यालय की एकेडमिक निदेशक मीनू भट्ट ने आगन्तुकों और छात्र-छात्राओं को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी। विद्यालय के चेयरमैन डॉ अशोक कुमार पंत विगत कोरोना काल ने पूरे समाज पर व्यवधान डाला, जिसका विद्यार्थियोंं पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा।

इसके बावजूद मानस एकेडमी के छात्रों ने अपना श्रेठ प्रदर्शन किया। उन्होंंने कक्षा 12 में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विकास भट्ट तथा 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले औैर अन्य सफल छात्रों को बधाई दी। कहा कि विकास ने बिना कोचिंग के ही यह सफलता हासिल की है जो अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा का विय है।

उन्होंने मानस एकेडमी में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मानस कॉलेज ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेेंट में प्रवेश लेने पर प्रवेश शुल्क में 100 प्रतिशत छूट की घोणा की।

इस अवसर पर मानस कॉलेज ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के निदेशक देवाशी पंत ने कहा कि कॉलेज का उद्देय पिथौरागढ़ में ही पढ़ाई का अवसर उपलब्ध कराकर उनका भविय संवारना है। उन्होंने मानस कॉलेज से उत्तीर्ण छात्रों को एडमिशन में 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। कार्यक्रम में अभिभावक टीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष केसी कसनियाल, प्रशासनिक अधिकारी गजेंद्र सिंह बोहरा, स्पेशल एजुकेटर एसएस बोहरा समेत विद्यार्थी और स्टाफ मौजूद था।