Uttarakhand: प्रदेश में आज कोरोना(corona) के 284 मामले, देहरादून में 164 केस

Today 284 cases of corona in the state, 164 cases in Dehradun कोरोना संक्रमण गति पकड़ने लगा है जिसने एक बार फिर चिंता पैदा कर…

corona

Today 284 cases of corona in the state, 164 cases in Dehradun

कोरोना संक्रमण गति पकड़ने लगा है जिसने एक बार फिर चिंता पैदा कर दी है। आज प्रदेश में कोरोना(corona) के 284 मामले आए हैं। इसमें सर्वाधिक 164 केस देहरादून से आए हैं।

देहरादून, 27 जुलाई 2022- कोरोना (corona)संक्रमण गति पकड़ने लगा है जिसने एक बार फिर चिंता पैदा कर दी है। आज प्रदेश में कोरोना के 284 मामले आए हैं। इसमें सर्वाधिक 164 केस देहरादून से आए हैं।

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, उत्तराखंड में कोरोना (corona)मरीजों का कुल आंकड़ा 96698 पर पहुंच गया है।

उत्तराखंड में आज तक के कुल एक्टिव केस 1301 हैं। हालांकि उत्तराखंड में आज कोरोना (corona)से मरने वालों की संख्या शून्य है।

Corona

जनपदवार कोरोना मरीजों के आंकडों पर नजर डालें तो देहरादून-164, हरिद्वार-20, पौड़ी-05, उतरकाशी-00, टिहरी-04, रुद्रप्रयाग-03, नैनीताल-41, चमोली-10, पिथौरागढ़-01, उधमसिंहनगर-17,बागेश्वर-02, चंपावत-02, अल्मोड़ा-15