Uttarakhand Corona Update: राज्य में आज मिले 282 नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव केसों की संख्या हुई 1180

देहरादून। 26 जुलाई 2022- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से पैर पसार रहा है। बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 282 नए संक्रमित…

Things are getting worse in India, big corona blast in last 24 hours

देहरादून। 26 जुलाई 2022- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से पैर पसार रहा है। बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 282 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 223 मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में फिलहाल 1180 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 137, हरिद्वार में 22, नैनीताल में 35, टिहरी में 19, ऊधमसिंह नगर में 32, अल्मोड़ा में 18, उत्तरकाशी में 13, बागेश्वर में 1, पौड़ी में 3 व रुद्रप्रयाग में 2 संक्रमित मरीज सामने आए हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 94.91 प्रतिशत और संक्रमण दर 13.08 प्रतिशत दर्ज की गई।