Pithoragarh- शौर्य दिवस पर शहीदों को याद किया, परिजन सम्मानित

पिथौरागढ़। कारगिल विजय दिवस शौर्य दिवस के रूप में उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जिला मुख्यालय स्थित शहीद…

IMG 20220726 WA0003

पिथौरागढ़। कारगिल विजय दिवस शौर्य दिवस के रूप में उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जिला मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक स्थल पर जनपद के कारगिल शहीदों राइफलमैन जोहार सिंह, हवलदार गिरीश सिंह, लांस नायक किशन सिंह और पीटीआर कुंडल सिंह बेलाल के चित्रों पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, विधायक डीडीहाट बिशन सिंह चुफाल, अपर जिलाधिकारी एफआर चौहान, अध्यक्ष नगर पालिका पिथौरागढ़ राजेंद्र रावत सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों और विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भी शहीदों के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा शहीदों के परिवारों से लगातार संपर्क स्थापित किया जाएगा तथा उनकी जो भी समस्याएं होंगी उनका समाधान करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।

इस दौरान अध्यक्ष जिला पंचायत, जिलाधिकारी, विधायक डीडीहाट और अध्यक्ष नगर पालिका ने संयुक्त रूप से शहीदों की वीर नारियों एवं परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया, जिनमें लीला देवी पत्नी शहीद जोहार सिंह, शांति सामंत पत्नी शहीद गिरीश सिंह और मुस्कान पुत्री शहीद कुंडल सिंह बेलाल शामिल हैं। इस अवसर पर सहायक अधिकारी जिला सैनिक कल्याण बलवंत सिंह रावत सहित अन्य लोग व छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।