Almora- पोएट्री, स्टोरी टेलिंग, स्टेंडअप कॉमेडी कर सकते हैं तो ओपन माइक सीजन-टू कार्यक्रम में करें प्रतिभाग

अल्मोड़ा। ईजा स्टूडियो की ओर से उदय शंकर राष्ट्रीय नाट्य अकादमी अल्मोड़ा में 21 अगस्त 2022 को ओपन माइक-सीजन-टू कार्यक्रम होने जा रहा है। स्टूडियो…

bhojan-mataye-vardi-bhatta

अल्मोड़ा। ईजा स्टूडियो की ओर से उदय शंकर राष्ट्रीय नाट्य अकादमी अल्मोड़ा में 21 अगस्त 2022 को ओपन माइक-सीजन-टू कार्यक्रम होने जा रहा है। स्टूडियो के क्रिएटिव डायरेक्टर मनीष मेहता ने बताया कि अब तक कार्यक्रम के लिए उन्हें 100 आवेदन मिल चुके हैं। कार्यक्रम की भाषा हिंदी और पहाड़ी दोनों रखी गई हैं।

बताया गया कि कार्यक्रम में पोएट्री, स्टोरी टेलिंग, स्टेंडअप कॉमेडी विधाओं को स्थान दिया गया है। कार्यक्रम में 13 वर्ष से अधिक के युवा प्रतिभाग कर सकते हैं। इस मौके पर मीडिया प्रभारी डॉ. पवनेश ठकुराठी, संयोजक हिमांशु बनौला, दीपक नगरकोटी, चंदन पांडे आदि मौजूद थे।