Uttarakhand- अब ऐपण के डिजाइन से तैयार साड़ियां है उपलब्ध, जिलाधिकारी ने की लांच

पिथौरागढ। उत्तराखंड की लोक कला ऐपण की डिजाइन से तैयार साड़ी को जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने सोमवार को विकास भवन सभागार में आयोजित एक…

IMG 20220725 WA0004

पिथौरागढ। उत्तराखंड की लोक कला ऐपण की डिजाइन से तैयार साड़ी को जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने सोमवार को विकास भवन सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में लांच किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन उत्तराखंड की लोक कला के रूप में पहचाने जाने वाली ऐपण कला को विविधि रूप में लाने का प्रयास कर रहा है।

पहले प्रयास में ऐपण कला का साड़ी में इस्तेमाल कर उसे व्यापक लोगों तक पहुंचाने की कोशिश है। इसके बाद शॉल, स्टॉल व अन्य उत्पाद भी ऐपण कला से तैयार कर इससे स्थानीय कलाकारों और महिलाओं को आजीविका से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

इस साड़ी को हिलांस ऐपण साड़ी नाम दिया गया है, जिसमें जिला प्रासन को सहयोग करने के लिए जिलाधिकारी ने लांचिंग के अवसर पर ऐपण साड़ी को तैयार करने वालीं दीपिका चंद का धन्यवाद जताया।

जिलाधिकारी ने हिलांस और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ऐपण साड़ी के व्यावसायिक उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया, ताकि ऐपण डिजाइन से तैयार साड़ी शीघ्र बाजार में पहुंच सके। साथ ही इस कला के संरक्षण व संवर्धन के साथ-साथ इससे जुड़े कलाकारों की आजीविका में भी वृद्धि हो सके।

इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए आशीष पुनेठा, मुख्य कृषि अधिकारी रितु टम्टा, आजीविका परियोजना से कुलदीप बिष्ट तथा ऐपण कला का कार्य करने वाले समूह सदस्य उपस्थित थे।