आल्पस फैक्टरी को दी गई सरकारी जमीन को वापस लेगा विभाग, नापजोख को पहुंचे अधिकारी

अल्मोड़ा : हाईकोर्ट के निर्देश के बाद अब कुमाऊं की पुरानी दवा फैक्ट्री आल्पस को दी गई राज्य सरकार की भूमि पर कब्जे की कार्रवाई…

IMG 20190314 220136
IMG 20190314 220136

अल्मोड़ा : हाईकोर्ट के निर्देश के बाद अब कुमाऊं की पुरानी दवा फैक्ट्री आल्पस को दी गई राज्य सरकार की भूमि पर कब्जे की कार्रवाई प्रशासन ने शुरू कर दी है।
गुरुवार को प्रशासन के अधिकारियों ने आल्पस फैक्ट्री में पहुंचकर भूमि की नापजोख शुरू कर दी है।
कुमाऊं में स्थापित पहली दवा फैक्ट्री के संचालन के लिए उद्योग विभाग और राज्य सरकार द्वारा संचालकों को पातालदेवी में भूमि उपलब्ध कराई गई थी। अब कुछ महीनों पहले घाटा होने की बात कहकर संचालकों ने फैक्ट्री बंद कर दी। इस मामले में वाद नैनीताल हाईकोर्ट में चल रहा था। विचारण के दौरान बीते दिनों न्यायालय ने प्रशासन को राज्य सरकार द्वारा फैक्ट्री संचालन के लिए दी गई करीब पांच नाली भूमि वापस लेने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद गुरुवार को एसडीएम सीमा विश्वकर्मा, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक दीपक मुरारी व राजस्व विभाग के कर्मचारी आल्पस पहुंचे और उन्होंने राज्य सरकार की पांच नाली भूमि की नापजोख शुरू कर दी। महाप्रबंधक उद्योग डा. दीपक मुरारी ने बताया कि नापजोख की कार्रवाई पूरी होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि न्यायालय के निर्देशों का पूर्ण अनुपालन किया जाएगा |