Almora- विवेकानन्द बालिका इण्टर कालेज अल्मोडा की छात्राएं हुई सम्मानित

अल्मोड़ा। भारत स्वाभिमान एवं महिला पतंजलि योग समिति अल्मोडा के द्वारा मां नन्दा देवी मंदिर प्रागण अल्मोड़ा में आयोजित योगा एवं हवन यज्ञ कार्यक्रम में…

IMG 20220724 WA0022

अल्मोड़ा। भारत स्वाभिमान एवं महिला पतंजलि योग समिति अल्मोडा के द्वारा मां नन्दा देवी मंदिर प्रागण अल्मोड़ा में आयोजित योगा एवं हवन यज्ञ कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली विवेकानन्द बालिका इण्टर कालेज अल्मोडा की छात्राओं को आज सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय द्वारा हरेला पर्व पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता और पर्यावरण विषय पर चित्रकारिता की प्रतिभागिता के विजेताओं को भी विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया।

इस दौरान भारत स्वाभिमान प्रभारी रूप सिह बिष्ट, महिला पतंजलि प्रभारी माया भोज, महामन्त्री तुलसी सिराडी , तहसील प्रभारी मन्जू जोशी प्रधानाचार्या गोदावरी चतुर्वेदी ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर यशपाल भट्ट सहित शिक्षक , शिक्षिकाएं बहने व विद्यार्थी उपस्थित रहे।